Photo Gallery
अंतर्सदनीय वाद -विवाद प्रतियोगिता
  • Event Date: 04-Nov-2023
  • Updated On: 06-Nov-2023
  • Total Photo(s): 6
  • << Change Album
Description: "आज सभी को ऑनलाइन खेल है भाया ,आज वीडियो खेल ने जग में धूम मचाया"। आज लिटिल स्कॉलर्स सभागार में विद्यार्थियों द्वारा "क्या ऑनलाइन वीडियो खेलों को नियंत्रित करने के लिए कानून होना चाहिए"। विषय पर अंतर्सदनीय वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका संचालन गीतमन कौर और स्नेही अग्रवाल ने किया। निर्णायक के रूप में विद्यालयकी प्रबंधक महोदया श्रीमती रितु भल्ला शामिल थी। प्रतियोगिता में कक्षा 7 व 8 के छात्रों ने सुंदर ढंग से पक्ष व विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। जिसमें यति अग्रवाल(कावेरी सदन)और आर्यन बंसल (गंगा सदन)ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियांशु जोशी (यमुना सदन )ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रशंसा शर्मा (कावेरी सदन) और अविका खुल्बे ( कृष्णा सदन) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माननीया श्रीमती रितु भल्ला ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देकर उनका उत्साह वर्धन बढ़ाया।
Load More